ये चाँद


ये भी तो अकेला है,
फिर भी हर रात चला आता है.
अकेला ही सही,
कम से कम ये चाँद चमक कर तो दिखता है।

उन लोगो का क्या फ़ायदा,
जिनके होने पर तुम सिर्फ अँधेरा बन कर रह जाते हो।
चाँद तो दूर,
तुम सितारा बनना भी भूल जाते हो।

Comments